Surprise Me!

नामांकन दाखिल करने के बाद Alka Lamba ने Arvind Kejriwa और  CM Atishi पर साधा निशाना

2025-01-14 2 Dailymotion

दिल्ली: कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "मैं सीधे तौर पर अस्थायी मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं और मैं आतिशी से नशे को लेकर सवाल जरूर करूंगी की जब उम्र 25 से घटाकर 21 की गई तो उन्होंने इसका समर्थन क्यों किया। आतिशी से मैं जरूर पूछूंगी जब वो संवैधानिक पद पर बैठी थी और अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अस्थायी मुख्यमंत्री कह कर संवैधानिक पद और एक महिला का अपमान किया तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया ? बात यह है कि ना उन्हें संवैधानिक पद की चिंता है, अस्थायी मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह अस्थायी मुख्यमंत्री हैं। एक विधायक होकर वो मुख्यमंत्री के लिए वोट मांग रही है। "<br /><br />#Kalkaji #DelhiElection #DelhiPolitics #Congress #AlkaLamba #AamAadmiParty #Atishi #DelhiCM #RahulGandhi #ArvindKejriwal

Buy Now on CodeCanyon